जागरूक कर वितरित हुआ गमछा,मास्क ,सैनिटाइजर और साबुन

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर। पूरे विश्व मे व्यापक रूप से फैल रही कोविड19 देशव्यापी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जनपद की प्रशासनिक अमले के साथ साथ कई सामाजिक संगठन आगे आकर लोगों को मास्क ,सैनिटाइजर, गमछा सहित अन्य वस्तुएं वितरित कर महामारी से निपटने के लिए जागरूक करते हुए दिख रही है ,इसी क्रम में मंगलवार को जनपद के बरौसा चौराहे पर स्थित सीतादेवी गर्ल्स महाविद्यालय में भी लोगों को जागरूक करते हुए मास्क,सैनिटाइजर, गमछा, साबुन वितरित किया गया। महाविद्यालय विद्यालय की प्राचार्या डॉ रूपा यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए करीब 150 से 200 जरूरतमंद लोगों को गमछा, मास्क , सैनिटाइजर और डिटोल साबुन वितरित किया गया, तथा वितरित करते समय शोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया और लोगों को जागरूक भी किया गया, प्राचार्या डॉ रूपा यादव ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि इस समय तेजी से अपने देश और प्रदेश में फैल रहे इस महामारी से सजग रहना ही बचाव है, बिना अतिआवश्यक कार्य के घर से कदापि न निकले तथा बार बार साबुन से हाथ धुले और कही बाहर निकले तो मास्क या गमछा का प्रयोग अवश्य करें । मौके पर उपस्थित बरौसा चौकी इंचार्ज आंनद प्रकाश श्रीवास्तव ने इस महामारी से निपटने के लिए शारीरिक दूरियां और घर पर रहने को अहम भूमिका बताते हुए लांक डाउन और शोशल डिस्टेंसिंग का लोगों से पालन करने की अपील किया । इस मौके पर सरदार पटेल इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य बनवारी लाल यादव तथा विद्यालय स्टाफ अजय यादव,धर्मराज यादव,जगदीश प्रसाद,अरविंद राय ,संदीप ,बैजनाथ, रामपाल व गोलू यादव,पंकज यादव,विजय वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।