जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर के द्वारा डीआरडीओ द्वारा निर्मित कोविड हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

चंदन कुमार,मुजफ्फरपुर। आज जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर के द्वारा डीआरडीओ द्वारा निर्मित कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। कोविड अस्पताल पताही इलाज के लिए पूरी तरह से तैयार है। डॉक्टर आ चुके हैं और पारा मेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण भी पूर्ण हो चुका है। उक्त हिस्पिटल में मरीजों के इलाज के लिए 500 बेड की सुविधा है। 120 बेड आईसीयू का है।सभी बेड ऑक्सीजन युक्त है। यदि एक ही परिवार के तीन या चार मरीज आ जाते हैं तो उनके लिए चार-चार बेड का अलग केबिन बनाया गया है। अटेंडेंट अंदर नहीं जा सकते हैं परंतु हॉस्पिटल द्वारा जारी नंबर के माध्यम से वे अपने मरीज का हाल-चाल ले सकते हैं।
उक्त कोविड हॉस्पिटल में वैसे मरीज भर्ती होंगे जो पॉजिटिव होंगे ,उनका रिपोर्ट पॉजिटिव होना चाहिए।साथ ही उनका एक पहचान पत्र भी होना चाहिए।पताही कोविड हॉस्पिटल में सभी प्रकार की टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। उनका अपना एक अलग से टेस्टिंग लैब होगा। जहां ब्लड टेस्ट, एक्सरे, ईसीजी इत्यादि की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।
सभी प्रकार की महत्वपूर्ण दवाइयां भी उपलब्ध होंगी। उक्त सुविधाएं निशुल्क मुहैया कराई जाएंगी। अस्पताल प्रबंधन दैनिक रूप से दो बार मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा। यदि कल पहला मरीज मिलता है तो कल से मरीज की भर्ती शुरू हो जाएगी यानी कल या परसों जिस दिन भी मरीज मिलते हैं तो अस्पताल द्वारा इलाज शुरू कर दिया जाएगा।