
रिपोर्ट: अभिषेक भारती, तेघड़ा । जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सोमवार को बलान नदी के तटबँधो का किया निरीक्षण. बलान नदी मैं पानी अधिक हो जाने के कारण कई जगहों पर पानी ओवरफ्लो होकर बहने लगी और जगह जगह पानी का रिसाव होने से लोगो मे बाढ़ का भय सताने लगा.बलान नदी में बाढ़ की विभीषिका को देखने पहुँचे।
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा जिलाधिकारी ने बलान नदी के तटबंध पसोपुर, दामोदरपुर, बसही,लखनपुर, चुरामन्चक, आदि तटबंधों का निरीक्षण किया और ओवरफ्लो होकर पानी बहने व रिसाव वाले जगहों पर बोरे में मिट्टी भरकर जगह जगह डालने का निर्देश कनीय अभियंता को दिया.इस निरीक्षण के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि खतरे वाली जगहों का निरीक्षण कर अभियंता को निर्देश दिया गया है.वही लोगो से अपील भी किया घबराने की जरूरत नही है अभी एक दो दिन पानी स्थिर रहेगा गंडक का पानी कम होने लगा है.
धीरे धीरे सब सामान्य हो जाएगा.जिलाप्रशासन पूरी तरह तत्पर है.जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान तेघड़ा एसडीएम डॉ निशांत कुमार, डीएसपी ओमप्रकाश, भगवानपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार,अंचलाधिकारी नलनिकान्त सहित बाढ़ अभियंत्रण विभाग के अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे.