मृत्युंजय कुमार,भगवानपुर (बेगूसराय) तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पकठौल चौक के समीप अज्ञात वाहन से ठोकर लग कर जीविका की को-ऑर्डिनेटर सुजाता कुमारी घायल हो गयी। को-कॉर्डिनेटर सुजाता कुमारी ने पकठौल और चिल्हाय पंचायत में ताड़ी वालों का सर्वे करने के लिए वे क्षेत्र में आयी थी।
इसी क्रम में अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से सुजाता कुमारी को सर के पिछले हिस्से में चोट लगने के कारण वो बेहोश हो गयी थी। जिन्हें पकठौल निवासी राजेंद्र कुमार और बेबी कुमारी ने उत्तम इलाज के लिए लाइफ लाइन अस्पताल बरौनी में भर्ती करवाया और परिजनों को सुचना दिया।
उक्त सुचना मिलते ही उक्त महिला की मां योगमाया देवी, भाई विकास मिश्रा, जीविका के प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक चन्दन कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक राकेश कुमार सहित कई कर्मी अस्पताल आये। समाचार प्रेषण तक सुजाता कुमार को होश नहीं आया था।