JaisinghpurNationalSultanpurUttar Pradesh
डम्पर वाहन की टक्कर से बाइक पर बैठी 6 वर्षीय बच्ची की मौत

रिपोर्ट प्रमोद यादव ब्यूरो जयसिंहपुर सुलतानपुर ।बरौसा विरसिंहपुर मार्ग पर जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मड़ई नुमाये के पास डम्पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार गिर गया और 6 वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, सूत्रों की माने तो जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे अठैसी निवासी अलगू (19) पुत्र विनोद कुमार अपने बहन की बेटी परिधि को लेकर माल वानिया गांव जन्मदिन में शामिल होने जा रहे थे कि मड़ई नुमाये के पहुचा था कि सामने से आ रही डम्पर वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी सूचना पर पहुची पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।