
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अतरूआ गांव स्थित श्री श्री 108 श्री बाबा गणिनाथ मंदिर में बाबा का तीन दिवसीय जन्मोत्सव पूर्णाहुति के साथ सोमवार को सम्पन्न हो गया। उक्त अवसर पर शुक्रवार को सुबह में कलशयात्रा तथा रात्रि में जगरना किया गया, शनिवार को पुजनोत्सव के अवसर पर बाबा के अनुयायियों के द्वारा श्रद्धा पूर्वक पूजा-पाठ के उपरांत संध्याकाल में सीताराम संकीर्तन अष्टजाम का आरंभ हुआ, जिसका रविवार को पूर्णाहुति के उपरांत विसर्जन हुआ। उक्त अवसर पर लाॅकडाउन के कारण भक्तों की भीड़ नहीं देखी गई, उत्साह में कमी रही।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूजा समिति के अध्यक्ष उमाशंकर साह, कोषाध्यक्ष जितेंद्र भारती, कमलेश्वरी पंडित, गणेशी शर्मा, रॉबिन, पवन, श्रवण, सुखदेव भगत, सहित अन्य लोगों का कार्य सराहनीय रहा। समाजिक दूरी भी बनाते हुए देखा गया। कुल मिलाकर पुजनोत्सव कार्य फीका रहा। कोरोना काल का प्रभाव पुजनोत्सव पर भारी के बावजूद आस्थावान भक्त बाबा का दर्शन कर कृत कृत हुए।