
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत पाली डीह गांव में गुरुवार को मुखिया देवानंद पासवान के पुत्र दीपक कुमार को नदी में डूबने से हुई मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इस संबंध में मुखिया देवानंद पासवान ने तेयाय ओपी में 3 लोगों को प्राथमिकी अभियुक्त व 2 अज्ञात लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें पाली डीह निवासी सचिन पासवान, अमन पासवान, सोमनाथ पासवान सहित 2 अन्य अज्ञात शामिल हैं।
प्राथमिकी में मुखिया ने कहा है कि मेरे पुत्र को घर से बहला फुसला कर ले गया। करीब 10 बजे दिन में खोज बिन के क्रम में ग्रामीण के द्वारा पता चला कि मेरे घर के पास बलान नदी में मेरा लड़का दीपक डूब गया है। वहां पहुंच कर नदी से अपने लड़का को ग्रामीणों के सहयोग से नदी से निकाला। उसके नाक एवं मुँह से खून आ रहा था। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उक्त लड़कों द्वारा मेरे पुत्र को डूबा कर मार दिया गया। उक्त प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।