
रिपोर्ट: चंदन कुमार
मुजफ्फरपुर:कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए तुर्की कोविड केयर सेंटर को शनिवार को अपग्रेड कर दिया गया। सौ बेड के कोविड केयर सेंटर को डेडीकेटेड हेल्थ सेंटर के रूप में बदला गया है। सदर अस्पताल के एसीएमओ ने बताया कि शनिवार को तुर्की कोविड सेंटर को अपग्रेड कर दिया गया है। अब वहां सभी सौ बेड के साथ ऑक्सीजन सहित इलाज की सभी सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं। रविवार से वहां कोरोना मरीज को अपग्रेड सुविधा मिलेगी।
एसीएमओ ने बताया कि तुर्की कोविड सेंटर में सभी बेड के साथ ऑक्सीजन की सुविधा के अलावा सौ ऑक्सीजन सिलेंडर अतिरक्ति रखा गया है। इसे आवश्यकता पड़ने पर इस्तेमाल किया जाएगा। अब कोविड के लक्ष्य और सामान्य बीमार मरीजों का इलाज तुर्की कोविड सेंटर में ही किया जाएगा। गंभीर मरीज या जिन मरीजों को वेंटिलेटर की आवश्यकता होगी, उन्हें ही एसकेएमसीएच भेजा जाएगा।
डॉक्टरों को किया जाएगा प्रशक्षिति: तुर्की कोविड केयर सेंटर में अब 24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। सदर अस्पताल के एसीएमओ ने बताया कि कोविड सेंटर में चार डॉक्टर को तैनात किया गया है। इन्हें रविवार को कोविड के इलाज और गाइडलाइन का प्रशक्षिण दिया जाएगा। इसके बाद रोटेशन पर डॉक्टर वहां तैनात किए जाएंगे।