तेघड़ा, तेघरा अंचल के द्वारा किसान समन्वय संघर्ष समिति के राष्ट्र व्यापी आह्वान के तहत किसान सभा के नेतृत्व में तेघरा के किसानों ने रामेश्वर भवन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय तेघरा से भाजपा सरकार के गलत नितीयों के खिलाफ तेघरा बाजार के मुख्य मार्ग से नारे बाजी करते हुए तेघरा बाजार मुख्य चौक पर सभा में तब्दील हो गया।
इस सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया अशोक सिंह ने किया इस सभा को संबोधित करते हुए भाकपा तेघरा कार्यकारी अंचल मंत्री परमानन्द सिंह ने कहा पांच जून दो हजार बीस को किसान विरोधी पारित तीन अध्यादेश जिसमें कृषि उपज, वाणिज्य एवं व्यापार संवर्धन वो सुविधा अध्यादेश, मुल्य स्वासती बंदोबस्ती एवं सुविधा किसान सेवा अध्यादेश तथा आवश्यक वस्तु कानून 1955 में संशोधन अध्यादेश तथा बिजली बिल अध्यादेश डीजल के दामों में वृद्धि पर्यावरण अनापत्ति नियमों में परिवर्तन मुक्त व्यापार संधियों जिसमें आर सी ई पी सहित किसानों की कर्ज मुक्ति 10000 रूपये मासिक पेंशन सी-टू के आधार पर लागत का ढेढ़ गुणा दाम प्रिमियम मुक्त बीमा योजना के सवाल पर सरकार किसानों को धोका देकर किसानी बर्बाद जो कर रही है उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
सभा को संबोधित करते हुए एआइएसएफ के अंचल सचिव मोहम्मद हशमत उर्फ बाला जी ने कहा यह डबल ईंजन की सरकार पढ़े लिखे युवाओं को उनके जिंदगी बर्बाद करने की सोची समझी साजिश के तहत देश के लोगों को वेबुनियादी मुद्दे पर भटकाती रहती है उसी की उदाहरण है जो वर्तमान में रिया चक्रवर्ती और कंगना रनौत में उलझे हुए है ताकि वेरोजगार युवा रोजगार के लिए आवाज न उठा सके।
इस सभा को पंचायत समिति सदस्य बिक्कन चौरसिया, नौजवान नेता प्रदीप कुमार चिंटू, एटक नेता रविन्द्र कुमार, मोहम्मद जैनुल आबदीन, सुधीर मिश्रा, छात्र नेता प्रिंस कुमार, मोहम्मद सिराज, छोटू कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया,
इस मौके पर मोहम्मद गणिमत हुसैन, मोहम्मद साहिल, अमरनाथ राय बबलू, भुवनेश्वर साह, अर्जुन पासवान, ओम कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, रामनंदन चौरसिया, रंजीत कुमार गुप्ता, रमाशंकर सिंह, बिमल पासवान, अभिनव कुमार राजा, वलेशवर चौधरी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।