
रिपोर्ट: अभिषेक भारती, तेघड़ा ( बेगूसराय) तेघड़ा थाना की पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
सोमवार को तेघड़ा थाना के कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार के निर्देशानुसार छापेमारी अभियान चलाकर तेघड़ा थाना कांड संख्या-376/19 दिनांक-30-10-19 धारा-307/392 भादवि एवं 27 आर्म एक्ट के मुख्य अभियुक्त बरौनी-2 पंचायत बाघमारा निवासी नरेश यादव के पुत्र राजीव यादव को गुप्त सूचना के आधार पर फुलवड़िया थाना क्षेत्र के तारा अड्डा काली स्थान के पीछे से एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.डीएपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी पर बेगूसराय जिले के तेघड़ा, बरौनी, नगर थाना, फुलवड़िया एवं साहेपुरकमाल थाना में हत्या, रंगदारी, लूट, आर्म आदि का संगीन मामला दर्ज है.इस अपराधकर्मी का नाम तेघड़ा थाना में मोस्ट वांटेड सूची में दर्ज है.
छापेमारी अभियान का नेतृत्व तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश ने किया.इस अभियान में तेघड़ा थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह,फुलवड़िया थानाध्यक्ष सुमंत चौधरी,वीरपुर थानाध्यक्ष सूचीत कुमार, तेघड़ा अंचल पुलिस निरीक्षक रामनिवास, अवर निरीक्षक संजीत पासवान एवं अन्य शस्त्र पुलिस बल उपस्थित थे.