
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर ( बेगूसराय ) थाना परिसर में शनिवार को सी ओ कुमार नलिनीकान्त एवं थानाध्यक्ष दीपक कुमार की के द्वारा आमलोगों का जमीनी विवाद एवं अन्य मुद्दों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व का तीन मामला एवं शनिवार को तीन पीड़ित का मामला आया। जिसमें कुल छः मामले में चार मामलों का आपसी समझौता से निपटारा कर दिया गया।