
रिपोर्ट: चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर: बुजुर्गों को कोरोना से हो रही परेशानी से बचाने को जिले में सुरक्षित दादा -दादी, नाना -नानी योजना शुरू है। इस अभियान के तहत मंगलवार को योगाभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने अपने दादा-दादी व नाना-नानी के साथ मिलकर योगाभ्यास किया और उसकी तस्वीर व्हाट्सएप से भेजी।
साथ ही बच्चों ने उनसे फिट रहने के भी गुर सीखे। आईसीडीएस की डीपीओ ललिता कुमारी ने बताया कि 21 अगस्त तक अभियान जारी रहेगा। तब तक कई प्रतियोगिता भी चलती रहेगी। बुधवार को दादा- दादी, नाना-नानी के साथ सेल्फी प्रतियोगिता होगी। इसमें सेल्फी लेकर सभी भेजेंगे।