दामोदरपुर में ट्रक ने मारी टक्कर, मरीज समेत 20 फीट दूर गिरी एम्बुलेंस,तीन गंभीर
चंदन कुमार
मुजफ्फरपुर: एनएच 28 पर दामोदरपुर में ट्रक ने खड़ी एंबुलेंस में ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस करीब 20 फीट दूर उछलकर गिरी। इसमें सवार एक मरीज समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस मोतिहारी से मरीज को लेकर पटना जा रही थी।
दरअसल, मोतिहारी में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल रेखा देवी को परिजन इलाज के लिए एम्बुलेंस से पटना लेकर जा रहे थे। इसी क्रम में दामोदरपुर के समीप एम्बुलेंस का एक चक्का फट गया जिसके बाद चालक दीपक कुमार चक्का बदलने लगा। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे एम्बुलेंस उछलकर एनएच पर ही करीब 20 फीट दूर जाकर गिरी। महिला मरीज उसी में थी। हादसे में चालक समेत एम्बुलेंस सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को वार्ड सदस्य अखिलेश कुमार, अनवर अली व अन्य लोगों ने आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची कांटी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।