
पुलिस प्रशासन से बेखोफ़ अपराधियो ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया।घटनाक्रम तेघरा मुख्य बाजार में मोटर सायकिल सवार अपराधियो ने गोली फायरिंग करते हुए सोने चांदी की दुकान में रखे जेवरात लूट कर फरार हो गया ।
घटना दिन के 2,30 बजे तेघरा मुख्य बाजार स्थित सोने चांदी के राजलक्ष्मी दुकान पर दो मोटर पर हथियार के साथ 6 अपराधी आये दो अपराधी हथियार के लहराते हुए बाहर खड़े हो गये और चार अपराधी गोली चलाते हुए दुकान में प्रवेश कर दुकान में रखे सोने चांदी के जेवरात को समेट कर पुनः गोली चलाते हुए हुए फरार हो गए गोली चलाते दुकान में प्रवेश करते कार्यरत कर्मचारी जान बचा कर पीछे के दरवाजे से भाग खड़े हुए। लोगो के अनुसार अपराधी ने करीब 15 राउंड गोली कि चलाई है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी ओमप्रकाश कुमार एवम थाना प्रभारी हिमान्शु कुमार सिंह ने सभी थाना को सूचना देकर छापेमारी हेतु दौर धूप शुरू कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अवकाश कुमार ने घटना स्थल की जांच कर डीएसपी,थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया । दिन दहाड़े बाजार में लूट की घटना से व्यवसायी वर्ग भय का वातावरण बन गया है पूरा बाजार दहसत में है।