दिव्यांग कल्याण शिविर का आयोजन जरूरतमंदो को निःशुल्क उपकरण

रिपोर्ट सुधीर यादव संवाददाता । कूरेभार/सुल्तानपुर । आदर्श बाल महिला व विकलांग पुनर्वास एवं शिक्षण संस्थान कूरेभार के तत्वाधान में सोमवार को श्रवण जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सुनने बोलने की समस्या से पीड़ित व्यक्तियों की निःशुल्क जांच की गई एवं गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को कान की डिजिटल मशीन निःशुल्क वितरित की गई। जिसे पाकर जरूरत मंदो के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम में प्योरटोन स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक के ऑडियोलॉजिस्ट श्री शशिभान सिंह ने श्रवण क्षमता की जांच की। संस्था के संरक्षक राम जी सिंह ने बताया कि संस्था के द्वारा लगातार शिबिर लगाकर दिव्यांग जनों की सेवा की जाती है। और जरूरी सामान जाचौपरांत प्रदान किया जाता है। समाजसेवी व विशेष शिक्षक दिव्यांग ,पंकज कुमार सिंह ने कहा सुनने बोलने की समस्या असाध्य नही है इसे श्रावण जांच सुनने की मशीन और स्पीच थेरेपी के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। दिव्यांगता कभी अभिशाप नही होता ।समाज मे ऐसे कई उदाहरण है।अपनी कमजोरी को ही हथियार बनाकर दिव्यांगो ने देश मे उच्च स्थानों को प्राप्त किया है।
कार्यक्रम में अनंत बहादुर सिंह, शरद सिंह बनमई, जावेद खान, जुनेद खान, आसिफ बेग समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संस्था के संरक्षक राम जी सिंह ने आये हुए सभी कार्यकर्ताओं, जांच टीम और आगंतुकों का हार्दिक अभिवादन किया।