दिव्यांग बच्चों को दिया जा रहा ऑनलाइन शिक्षा

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर ।देशव्यापी कोरोना वायरस कोविड19 के चलते हुये लॉकडाउन के दौरान दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए ग्रुप से ऑनलाइन शिक्षा दिव्यांग बच्चों के लिए वरदान साबित होती नजर आ रही है, दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने वाले इटीनरेन्ट टीचर द्वारा कठिन परिश्रम करके इन बच्चों में नई उमंग और जोश भरकर उन्हें नई दिशा दिखाने का कार्य किये जा रहे है। हम बात कर रहे है ऐसे टीचर की जो लांक डाउन व कोविड19 के बढ़ते प्रकोप से सभी विद्यालय बंद होने के बाद भी बच्चों के प्रति तत्पर सेवा दे रहे इटीनरेन्ट टीचर कृष्ण कुमार गुप्ता की जो विकास क्षेत्र मोतिगरपुर में कार्यरत है जिनके द्वारा दिव्यांगों बच्चो को ग्रुप बनाकर ऑनलाइन शिक्षा दिया जा रहा है , बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ प्रतिदिन होम वर्क भी देते है जो की बच्चों द्वारा किया जाता है, उसके साथ – साथ अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों की देखभाल करने हेतु सुझाव एवम महत्वपूर्ण जानकारी भी दे रहे है इस कठिन समय मे बीमारी से बचने के लिये बच्चो की देखभाल अच्छी तरह से करने की आवश्यकता है दिव्यांग बच्चो के पत्रकारों ने जब वाकिब होते हुये अभिभावकों से जब बात किया गया तो अभिभावकों ने कहा, कि ऑनलाइन शिक्षा इटीनरेन्ट टीचर कृष्ण कुमार गुप्ता द्वारा रूचिपूर्वक शिक्षा दिया जा रहा है जिसके कारण बच्चो को पढ़ने में रुचि उतपन्न हो रही है। इटीनरेन्ट टीचर श्री गुप्ता से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार की जो भी योजनाएं चलाई जाती है उसको सभी दिव्यांग बच्चो तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है, मैं इस कार्य को सेवा मानकर करता हूं । ऐसे बच्चों के साथ कार्य करने में मुझे बहुत गर्व महसूस होता है और बताया, कि ये बच्चे सामान्य बच्चो से कम नही होते है केवल सही मार्ग दर्शन देने की जरूरत है। उदहरार्थ इरा सिंघल ने 2017 में आईएएस टॉप किया था, जो कि दिव्यांग थी इस तरह से बहुत से दिव्यांग बच्चों ने अपने साथ साथ देश का नाम भी रोशन किया है। पंखों से नही हौसलों से उड़ान होती है।
साथ ही साथ श्री गुप्ता ने अपना मोबाइल नंबर 9451280497 जारी किया है तथा अपील भी किया है, कि जो भी दिव्यांग बच्चें ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करना चाहते है वे मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।