
बैरगनिया (सीतामढ़ी) पूरा विश्व कोविड 19 से यूद्ध स्तर पर लर रहें है वहीं पर बैरगनिया अस्पताल कर्मी, बैरगनिया थाना, बैरगनिया नगर पंचायत कर्मी देवदूत बनकर कार्य कर हे हैं। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के ग्रामिण कार्यकर्ता भी इस युद्ध में सैनिक से कम भूमिका नही निभा रहे है।
वे गरिबों व ज़रूरतमंदो की सेवा बढ़ चढ़ कर यथा शक्ति कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बैरगनिया थाना प्रभारी व नगर पंचायत को बधाई पत्र दिया साथ ही साथ उन्होTRने आस्वासन देते रत हो वे प्रशासन ,व नगर पंचायत की मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं । मौक़े पर ग्रामीण अध्यक्ष मनोज साह ,पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजेश कुमार,भाई ओमप्रकाश,संदिप कूमार, सिद्धार्थ सिंह,ममता देवी, प्रभावती देवी,अरूण कुमार, राम पूकार साह , राजकुमार सिंह ईत्यादी कार्यकता मौजूद थे।