
रिपोर्ट: अभिषेक भारती, तेघड़ा। बेगुसराय
तेघरा थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान बरोनी फ्लैग स्टेशन पर सन्दिग्ध रूप से घूम रहे एक यवक को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कमर से एक देशी पिस्तौल एवम दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
थाना प्रभारी हिमान्शु कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक पटना जिला मोकामा थाना अंतर्गत जमालपुर, पचमहल्ला निवासी स्व0 मुकेश सिंह का पुत्र दिलखुश कुमार है। ये अपराधी चरित्र का युवक है। इन पर मोकामा थाना शहीत 12 लाख के बंधन बैंक एवम नगर थाना लूट कांड का अभियुक्त है। अभी हाल में ही जमानत पर जेल से छूट कर आया था।तेघरा थाना ने आर्म्स कांड संख्या 209/20 दर्ज कर जेल भेज दिया।