नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और मुख्य पार्षद की मनमानी का भेट चढ़ रहा है वार्ड-17,18,19 की जनता

अभिषेक राय, तेघड़ा। तेघड़ा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और मुख्य पार्षद की मनमानी का भेट चढ़ रहा है वार्ड-17,18,19 की जनता. नगर पंचायत अंतर्गत में कृष्ण जन्मोत्सव मेला राष्ट्रीय स्तर पर होता है.जो कि नगर पंचायत के लिए गौरव की बात है.मगर मुख्य पार्षद नसीमा खातून के घर जाने व तीन वार्ड जाने का मुख्य रास्ता यह सड़क है.जिस सड़क पर कई दिनों से घुटना तक पानी लगा हुआ जिससे बदबू दे रहा है।जिससे लोगों को गुजरने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती हैं.
सामाजिक सद्भावना आपसी भाईचारे का प्रतीक यह मेला जो नगर पंचायत के सभी वार्डो में उत्सवी माहौल रहता है मगर इस वार्ड के लोगो के लिए एक कहावत है खोलो लंगौटी उतरो पार को चरितार्थ कर रहा है. एक चलंत शौचालय है जो हाथी का दांत की तरह लोगो को मुँह चिढ़ा रही है.लोगो को दिखाने के चलंत शौचालय तिनमुहानि चौक पर लगा रहता है मगर उसमे पानी ही नही रहता है.जिससे लोगो को शौचालय का लाभ नही मिल रहा है. मेला के दूसरे दिन बीतने के बाद भी ब्लीचिंग पाउडर सहित कीटनाशक का छिड़काव नही किया गया है.
नगर पंचायत निवासी प्रमोद मिस्र, विजय शंकर चौधरी, समाजसेवी मुकेश कुमार, मनोज सिंह,राम नरेश सिंह ,भाजपा नेता शम्भू सिंह आदि ने बताया कि इस कृष्ण जन्माष्टमी मेला में प्रशासनिक अधिकारी और नगर पंचायत की उदासीनता साफ झलक रही हैं. जानबूझकर लापरवाही बरती जा रही हैं.