नये रास्ते से धार्मिक जुलूस ले जाने को लेकर दो समुदायों में झड़प ,तनाव

चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर: थाना क्षेत्र के भलूरा पंचायत के मश्रिौलिया गांव में बुधवार की शाम जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया, जहां बाजा गाजा के साथ मुर्ती विसर्जन को लेकर जुलूस लेकर एक समुदाय के लोग निकले। दुसरे पक्ष के लोगों का कहना था उसी रास्ते से जाओ जिस रास्ते से पहले जा रहे थे ईस रास्ते से मुर्ती नही जाने देंगे,उक्त रास्ते पर बांस बल्ली लगाकर जाम कर दिया गया, विरोध पर दोनो पक्षों मे तनाव उत्पन्न हो गया, ईसकी सुचना औराई पुलिस को दी गई।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सदलबल मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षों के लोगों को समझाते हुए डीजे व ट्रैक्टर को थाने पर सीज करने की बात कहकर मुर्ती को विसर्जन कराने की बात कही, कुछ लोग नही माने और जुलुश पर पथराव करने लगा जिसमे कुछ लोग चोटिल भी हुए पुलिस ने भी लाठी चार्य कर भीड़ को नियंत्रण मे करना चाहा ,पर ईस दौरान पुलिस गाड़ी भी क्षतग्रिस्त हो गया, किसी तरह फंसते देख औराई पुलिस ने हालात बेकाबु होते व अपने को फंसते देख हवाई फायरींग करते हुए मुर्ती का विसर्जन सकुशल करवा दिया और पुलिस वहां से निकलकर वनवासपुर मुख्य सड़क पर पुल के निकट वरीय पदाधिकारी को सुचित कर जिला पुलिस बल व आसपास के थाने को आने का ईंतजार कर रही है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की पथराव करने व पुलिस गाड़ी को क्षतग्रिस्त करने की स्थिति मे आत्मरक्षार्थ हवाई फायरींग कर जान बचाई गई है, गांव मे तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप करती रहेगी,उपद्रवियों की पहचान कर दोनो पक्षों पर कानुनी कार्रवाई की जाएगी।