
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर पंचायत के कविया गांव के वार्ड सं0 20 में भोला महतों के घर से पवन महतों के घर तक मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के अंतर्गत 1 लाख 18 हजार की लागत से नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ वार्ड सदस्य किरण शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि अशोक ठाकुर एवं समाजसेवी नंदन चौधरी ने संयुक्त रूप से विधिवत भूमि पूजन कर शुरू किया। उक्त कार्य आरंभ होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया। उक्त मौके पर पंचायत सचिव मणिभूषण, पंसस उपेंद्र पासवान, पंकज मुरारी, शोनू, मुकुंद सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।