
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। कोरोना 19 के संक्रमण से बचने के लिए घोषित लॉक डाउन में सरकार द्वारा घोषित मुफ्त अनाज वितरण को लेकर प्रशासन पूरी तरह जागरूक है। हालांकि सरकार की लेटलतीफी के कारण तत्काल मुफ्त दाल मिलने से उपभोक्ता वंचित है। हालाकि गरीबो को वितरण के लिए आये मुफ्त चावल मिल रहा है कि नही इसके लिए पंचायत निगरानी समिति को टाइट किया गया है।
सोमवार को प्रखंड प्रभारी अधिकारी सह अपर समाहर्ता पारितोष कुमार के नेतृत्व में मुखिया से मिलकर उन्हें अनाज वितरण करने को सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। साथ ही सोशल मीडिया से डीलर ,जनता और प्रशासन से इस मामले में अपडेट होने का भी सुझाव दिया। कुछ मुखिया ने शिकायत किया कि कुछ डीलर उपभोक्ताओं को बरगला रहे है। इसपर बीडीओ प्रशांत कुमार ने स्पष्ट कहा कि सभी प्रकार के कार्डधारियों को पहले से जो अनाज मिलता है वह वैसे ही मिलेगा इसके अलावे प्रति यूनिट 5 किलो चावल एव प्रति कार्ड एक किलो दाल देना है इसमें कोताही करने वाले डीलर को नही बख्शा जायगा।
बीडीओ प्रशांत कुमार ,सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव एवं थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार प्रखंड के रामदौली,अमेर आदि कई स्थानों पर डीलर के दुकान पर जाकर जांच की और वितरण व्यवस्था देखी। अमेर पंचायत में डीलर राधे राय की दुकान पर जांच के दौरान सीओ श्री श्रीवास्तव ने अनाज लेने आये उपभोक्ताओं से भी पूछताछ कर जानकारी ली जिससे डीलरों के बीच हड़कम्प मचा हुआ है।