नियोजित शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर बीईओ को सौंपा मांग पत्र

रिपोर्ट: मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड स्तरीय विभिन्न समस्याओं को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई के अध्यक्ष राम प्रवेश महतों व उपाध्यक्ष गणेश राम के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिलकर माँगपत्र सौंपा। उक्त माँगपत्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा लेखापाल की बी0 आर0 सी0 में उपस्थिति निर्धारित करने की माँग की। बी0 आर0 सी0 में दिन निर्धारित नहीं रहने के कारण शिक्षकों को बेरंग वापस होना पड़ता है या दोहन शोषण का शिकार होना पड़ता है।
नव प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण तिथि से बकाया वेतन अविलंब भुगतान करने, प्रतिमाह वेतन का एडभाइस ससमय जिला कार्यालय को भेजने, पी0 एफ0 एम0 एस0 प्रपत्र विद्यालय स्तर समेकन नहीं कर बी0 आर0 सी0 स्तर पर लेखापाल या डाटा इंट्री ऑपरेटर से समेकन करने तथा मृत शिक्षकों के आश्रित को मिलनेवाली अनुग्रह अनुदान राशि के लिए विधि संम्मत कार्रवाई करने संबंधी माँगपत्र सौपा। उक्त प्रतिनिधि मंडल में कोषाध्यक्ष मनोज कुमार साह, धीरज कुमार, मनोरंजन लाल गुप्ता आदि शामिल थे।