
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेहदौली पंचायत भवन सभागार में एक आवश्यक बैठक पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कर्मी व पंचायत स्तरीय सभी जनप्रतिनियों व कर्मियों के साथ सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया सुरेश कुमार पासवान ने किया। मुखिया सुरेश कुमार पासवान ने संबंधित करते हुए उपस्थित सभी लोगों को कहा कि अपने अपने वार्ड में मुस्तेद रहें, कोई भी बाहर से प्रवासी मजदूर या छात्र आते हैं तो उसकी सूचना दीजिए ताकि उसके स्वास्थ्य का जांच करवाकर कोरोनटाईन सेंटर में रखा जा सके।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के संक्रमण के रोक थाम हेतु प्रवासी मजदूरों, व्यक्तियों के कोरोनटाईन करने हेतु प्रखण्ड स्तरीय, पंचायत स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय कोरोनटाईन सेंटर स्थापित की जाएगी। जिसमें प्रखण्ड स्तरीय कोरोनटाईन सेंटर में महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली के प्रवासी मजदूरों व व्यक्तियों को आवासित की जाएगी, पंचायत स्तरीय कोरोनटाईन सेन्टर में उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल एवं तमिलनाडु के प्रवासी मजदूरों व व्यक्तियों को आवासित की जाएगी, एवं ग्राम स्तरीय कोरोनटाईन सेन्टर में शेष सभी राज्यों एवं बिहार के अन्य जिलों के प्रवासी मजदूरों, व्यक्तियों को आवासित की जाएगी। इस संदर्भ में बीडीओ ने एक पत्र जारी कर बताया है कि पंचायत एवं ग्राम स्तरीय कमिटी का गठन करना अनिर्वाय है।
पंचायत स्तरीय कोरोनटाईन सेंटर हेतु सम्बंधित पंचायत के मुखिया अध्यक्ष होंगे, तथा पंचायत के सरपंच, पंसस एवं हारे हुए मुखिया, सरपंच पंसस एवं अन्य राजनैतिक दलों के सदस्य अनुश्रवण समिति के सदस्य होंगे। उसी प्रकार ग्राम स्तरीय कोरोनटाईन सेंटर का गठन मुखिया के निगरानी में किया जाएगा। जिसमें वार्ड स्तर पर ग्राम के वार्ड सदस्य अध्यक्ष के रूप में तथा उक्त वार्ड के हारे हुए वार्ड सदस्य, पंच एवं राजनीतिक दलों के सदस्य, निगरानी एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य होंगे।
सदस्यों का दायित्व होगा कि कोरोनटाईम सेंटर में अवस्थित कोरोनटाईम सेंटर में आवासित किये गए व्यक्तियों का सतत निगरानी करना। उक्त मौके प्रखण्ड सांख्यकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, सेविका रेणु कुमारी, क्रांति कुमारी, आशा कर्मी अनिता कुमारी, पिंकी कुमारी सहित सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।