पिछले साल वाले रूट से कांवरिया पहुंचेंगे मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर,तैयारी शुरू

रिपोर्ट: चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर: पिछले साल वाले रूट से कांवरिया बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। कांवरिया बीते साल की तरह ही हरिसभा चौक से देवी मंदिर रोड होते हुए जिला स्कूल रोड, हाथी चौक व अमर सिनेमा रोड होते हुए छोटी कल्याणी चौक पहुचेंगे।
इसके बाद साहू रोड, प्रभात सिनेमा रोड व माखन साह चौक होते हुए मंदिर के पास पहुंचेंगे। शहर के कांवरिया मार्ग व पड़ाव स्थल पर बैरिकेडिंग, वाच टावर आदि के नर्मिाण कार्य के लिए भवन नर्मिाण विभाग ने टेंडर निकाला है।
इसके अनुसार आरडीएस कॉलेज, आरबीटीएस कॉलेज व डीएन हाईस्कूल में कांवरियों के ठहरने के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराये जाएंगे।शौचालयों की रिपेयरिंग करायी जानी है। बैरिकेडिंग भी करायी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला स्कूल आदि चौक चौराहों पर वाच टावर बनेगा।
भीड़ को काबू करने के लिए कई जगहों पर ड्रॉप गेट व फक्सि ड्रॉप गेट बनाये जाएंगे। जिला स्कूल रोड, अमर सिनेमा रोड, छोटी कल्याणी चौक, साहू रोड, प्रभात सिनेमा रोड, माखन साह चौक व कंबल शाह मजार आदि रूट में बैरिकेडिंग कराई जाएगी। चार जुलाई तक निर्माण कार्य संपन्न करा लिया जाएगा। श्रावणी मेला पांच जुलाई से शुरू हो जाएगा। छह जुलाई को पहली सोमवारी व तीन अगस्त को रक्षाबंधन के साथ मेला संपन्न होगा।