पिपरा समसा पथ पर फ्लैन्क का कार्य नहीं होने से राहगीरों को बढ़ी परेशानी

रिपोर्ट: मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। बरसात के मौसम आते ही पिपरा समसा पीडब्लूडी पथ पर राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के दोनों किनारे फ्लैन्क का कार्य नहीं होने से बरसात के दिनों में एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है, उक्त पथ पर कहीं न कहीं छोटी मोटी दुर्घटनाएं तो प्रतिदिन होती ही रहती है।
इस समस्या से चिंतित भाकपा नेता अशोक राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता निर्वाण प्रसाद यादव, चंदौर निवासी नवीन, रामपुकार चौरसिया आदि ने बताया कि मेहदौली से लेकर प्रखंड क्षेत्र के सीमा मनोपुर तक सड़क में फ्लैन्क का कार्य नहीं होने के कारण सड़क के दोनों किनारे कच्ची होने के वजह से बरसात के मौसम में उक्त सड़क पर चलने में हमेशा डर बना रहता है। एक बार दो वाहन को गुजरने से एक बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बताया जाता है कि उक्त पथ के माध्यम से प्रतिदिन सैकड़ों छोटी व बड़ी वाहन का आवागमन होते रहता है।
खास कर दलसिंहसराय, समस्तीपुर जाने के लिए उक्त पथ के माध्यम से लोगों को नजदीक पड़ता है। जिस पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारीयों का नजरअंदाज करना काफी निंदनीय है। उनलोगों ने जिला प्रशासन से उक्त सड़क की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।