
रिपोर्ट: चंदन कुमार
मुजफ्फरपुर: सदर थाने की पुलिस पर हमला करने वाले शराब माफिया समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। दोनों को गोबरसही चौक के समीप से दबोचा गया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 350 ग्राम चरस बरामद किया गया। बाइक भी जब्त की गई।
जांच में पता लगा कि इंजन नंबर के साथ टेंपरिंग कर नया नंबर चढ़ाया गया है। आरोपितों से बाइक के कागजात मांगे गए। लेकिन, दोनों ने जबाव नहीं दिया। थानेदार संजीव सिंह निराला ने कहा कि पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। आरोपितों की पहचान पताही हरि के बमबम ठाकुर और मधुबनी पताही के रौशन कुमार के रूप में हुई है। बमबम शराब का धंधा करने के साथ चरस की तस्करी भी करता है।
पुलिस उसे कई माह से तलाश रही थी। लेकिन, वह फरार था। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की वह चरस लेकर माड़ीपुर होते हुए अपने साथी के साथ जा रहा है। थानेदार ने टीम गठित कर गोबरसही चौक पर उसका इंतजार करना शुरु कर दिया। इसी बीच वह बाइक से वहां पहुंचा। पुलिस पर नजर पड़ते ही भागने लगा जिसे खदेड़ कर दबोच लिया गया।
बता दें कि हाल में उसके ठिकाने से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की थी। इसके बाद शराब ले जाने के दौरान बमबम का चारपहिया वाहन पलट गया था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था। गत माह उसकी गिरफ्तारी को जब पुलिस उसके घर गई तो उसने अपने समर्थकों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया था।