
रिपोर्ट: मणिभूषण कुमार, राजापाकर। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधी तथा अपने भाई के दीर्घायु जीवन तथा सुख शांति की भगवान से दुआ मांगी. आज सावन महीना की अंतिम सोमवारी को ले विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई. वहीं सावन की पूर्णिमा शुभ दिन होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में गृह निर्माण को ले पूजन कार्य भी किए गए .
आज के बाद एक माह भादो का महीना आता है .जिसमें कोई शुभ काम नहीं होते हैं .रक्षाबंधन को ले विभिन्न मिठाइयों की दुकानों पर भाई बहनों की भारी भीड़ देखी गई. दुकानदारों ने मिठाई लॉकडाउन के कारण बहुत कम बनाई. जिसके कारण मिठाइयां के दाम ऊंचे दर पर बेची गई. वही मिठाइयां भी शाम को बाजार से खत्म हो गई. रक्षाबंधन को ले चौक चौराहों पर काफी चहल-पहल देखी गई.