प्रखंड क्षेत्र में चार व्यक्ति कोरोना पोजेटिव मिलने से प्रशासन आई हरकत में

रिपोर्ट: मृत्यंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेहदौली पंचायत में दो व्यक्ति, नरहरिपुर व महेशपुर पंचायत में 1 एक एक व्यक्ति का कोरोना पोजेटिव निकलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गई। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी दिलीप कुमार व प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में चार पोजेटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है, सभी मरीज को होम आइसोलेट किया गया है।
उन्होंने बताया कि मेहदौली पंचायत के मरीज के संपर्क में आने वाले कुल नौ एवं नरहरिपुर पंचायत से 3 तीन लोगों को जांच हेतु सैम्पल भेजा गया है। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही सीओ कुमार नलिनीकांत व थानाध्यक्ष दीपक कुमार अपने पुलिस बल के साथ मेहदौली पंचायत पहुंच कर उक्त मरीज के घर के आसपास बांस बल्ला लगा कर शील कर दिया गया है। जिसकी देख रेख आशा कर्मी व आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा किया जायेगा।
इस दौरान सीओ ने लोगों से अपील किया कि अतिआवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर फेसमास्क लगा कर ही निकलें। एवं बेवजह घूमने वाले लोगों के ऊपर सख्त करवाई की जाएगी।