BegusaraiBhagwanpurBiharNational
Trending
प्रखंड प्रमुख के द्वारा एक्सपायरी साबुन वितरण करने का हुआ वीडियो वायरल

मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड प्रमुख शत्रुघन कुमार के सौजन्य से एस्पायरी साबुन वितरण करने का एक वीडियो वायरल होने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जिससे आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
उक्त वीडियो में बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसही गांव में प्रखंड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार के सौजन्य से साबुन वितरण किया गया जो साबुन 2 वर्ष पूर्व ही एक्सपायर हो चुका था, वीडियो के माध्यम से दिखाया जाता है कि साबुन लगाने से शरीर में दाद खुजली फोड़ा फुंसी निकलने लगा, जिससे किसी दूसरे बीमारी होने की आशंका है, वहीं इस संबंध में प्रखंड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार से पूछने पर बताया कि मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है, मुझे बदनाम करने की शाजिश किया जा रहा है।