प्रखंड मुख्यालय से गायब टीईटी प्रमाण पत्र का मुद्दा गरमाया
शिक्षकों का शिष्टमंडल ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

मृत्युंजय कुमार
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड के विभिन्न कैंपो में नियुक्त शिक्षकों के गायब प्रमाण पत्र की प्राप्ति हेतु शिक्षकों का शिष्ट मंडल जिला महासचिव ज्ञानप्रकाश के नेतृत्व में बीडीओ से मिला। विदित हो कि 2014 के फरवरी और अगस्त के कैंप से बहाल शिक्षकों का नियोजन के समय मूल टीईटी प्रमाण पत्र नियोजन इकाई के समय जमा ले लिया गया था। 2019 के तत्कालीन आदेश में नियोजन सचिव ने प्रमाण पत्र वापस करने की बात कही थी जिसमें 10 सदस्यों का प्रमाण पत्र नियोजन इकाई से गायब है। बाद में कस्टेडियन को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात भी बताई गई थी।
ज्ञातव्य हो कि निगरानी से जांच की प्रक्रिया चालू है और शिक्षकों को मूल प्रमाण पत्र का सत्यापन किया जाना शेष है। पीड़ित शिक्षकों में मल्हीपुर विद्यालय के विकास कुमार, राजकुमार, भर्डिहा के देवव्रत आर्य, पूनम कुमारी, अमित कुमार, पवन कुमार चौरसिया, पंकज कुमार सहित कई शिक्षक शामिल हैं। गायब प्रमाण पत्रों के संदर्भ में बीडीओ ने आश्वासन दिया कि अगले सात दिनों के अंदर इस समस्या का निराकरण किया जाएगा।
संगठन के प्रखंड कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने कहा कि सेवाशर्त में हकमारी और टीइटी शिक्षकों को अपमानजनक स्थितियों में धकेलनेवाली सरकार के खिलाफ शिक्षक चुप नहीं बैठेंगे। आगामी पांच सितम्बर को सूबे के तमाम विद्यालयों में शिक्षक संकल्प दिवस मनाया जायेगा. “बदला लो- बदल डालो” के नारे के साथ काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से अपना प्रतिरोध दर्ज करेंगे।