
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत हंडालपुर गांव में स्वामी विवेकान्नद युवा क्लब हण्डालपुर का टीम गठन के साथ कार्यभार भी सौंपा गया एवं योग दिवस के दिन भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भारत सरकार के कार्य एवं खेल मंत्रालय का सर्टिफिकेट समाजसेवी इंद्रजीत कुमार “पिंटू “के द्वारा वितरण किया गया। उक्त मौके पर क्लब के संयोजक सह आर एस एस के खण्ड शारीरिक प्रमुख कुमार न्यूटन ने अपने राष्ट्रवादी विचारधारे एवं समाजिक भाईचारे वाली टीम के साथ”सोच बदलो तो देश बदलेगा”इस पंक्ति को अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य आधार मानते हुएअपना छोटे-छोटे ग्रामीण कार्यों को करना प्रारम्भ कर दिया है।।कुमार न्यूटन ने संघ से योग एवं खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त करके ग्रामीण युवा साथियों के बीच प्रतिदिन व्यायाम कराना एवं मनोरंजन के साथ प्रातः काल में खेल-खेलाना इनका मुख्य कार्य है।
इसके साथ-साथ क्लब का सामाजिक कार्य जैसे गरीब नि:सहाय बच्चों को निःशुल्क ट्यूशन सेवा देना एवं आस-पास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने हेतू ग्रामीण सड़कों के किनारे एवं मंदिरों की समुचित देखभाल हेतू टीम के माध्यम से मासिक सफाई अभियान को-व्यवस्थित तरीके से निरंतर चलाते रहने हेतू क्लब का एक ज्वाइंट बैंक एकाउंट खोला गया है, जिसमें 40 सदस्यीय टीम अपने स्वेच्छापूर्वक सामाजिक कार्य हेतू प्रति मास कुछ धन राशि इकट्ठा किया करते हैं।। जिससे बराबर कार्यक्रमों के लिए अन्य व्यक्तियों से सहयोग लेने की क्लब को जरूरत नहीं पड़ती। क्लब के सचिव गुलशन कुमार एवं कोषाध्यक्ष श्रीराम कुमार “आर्यण” को सामूहिक युवा समर्थन के साथ बनाया गया है।
क्लब के द्वारा अगले रविवार को मेहदौली ब्रह्मस्थान में पौधारोपन एवं चन्दन कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई है।
क्लब के मुख्य सलाहकार रामानंद दास जी इसके लिए युवाओं को पूर्ण सहयोग देने की बात कही।उक्त मौके पर प्रमाण पत्र लेने वाले छात्रों में मनोज कुमार, मोनू, रंजन, मनीषा कुमारी, सोनम कुमारी, सोनू कुमार, सावन कुमार, पिंटू, दुर्गेश कुमार, गुलशन कुमार, आर्यन सैनी, शंकर कुमार, विकास कुमार, खुशीलाल कुमार, अंशु राज, सर्वेश कुमार, प्रदीप कुमार, अजय कुमार, अमिय कुमार, धिरंजन कुमार, सुरेंद्र कुमार (शोले) ने भाग लिया।