
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती शिक्षा दिवस के रूप में प्रखण्ड के सभी मध्य एवम प्राथमिक विद्यालयों में मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी भी निकाले।वही विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।उनके तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर शिक्षकों एवम विद्यार्थियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित की। जंदाहा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरनिया (बालक) में प्रधानाध्यापक त्रिलोकीनाथ साह एवं शिक्षक सुधीर कुमार, शिक्षिका रिंकू कुमारी, रुद्राणी भारती, अर्चना, संजू कुमारी और संगीता कुमारी की अगुवाई में बच्चों ने सबसे पहले प्रभातफेरी निकाली। उसके बाद विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया।
वहीं बिदुपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुतुबपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोरंजन कुमार भारती के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर विद्यालयों के शिक्षकों में सन्तोष कुमार, मनोज कुमार, प्रीतम कुमार, सहित विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रूपी सिंह, सचिव मधु देवी, ग्रामीण सन्तोष कुमार सिंह, बिपिन सिंह आदि उपस्थित थे।
वही प्रखण्ड के मध्य विद्यालय बिदुपुर में एच एम उदय शंकर सिंह,कन्या मध्य विद्यालय बिदुपुर बाजार में एच एम विनय कुमार,मध्य विद्यालय भैरोपुर ड्योढ़ी में एच एम परिमल कुमार, मध्य विद्यालय मझौली, मध्य विद्यालय पकौली, मध्य विद्यालय पानापुर धर्मपुर, बुनियादी विद्यालय चेचर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाजितपुर सैदात, मध्य विद्यालय बाला टांर, मध्य विद्यालय फुलपुरा, चकसिकन्दर मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय मधुरापुर, मध्य विद्यालय नावानगर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खिलवत में एच एम कमलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किये गए।