प्रशाशनिक अधिकारियों ने सदरपुर गांव में कंटेटमेंट जोन का किया निरीक्षण

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर। बुधवार को कंटेटमेंट जोन व सील किये गये गांव का उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर व प्रभारी निरीक्षक ने दो कोरोना पॉजीटिव केस वाले गांव का निरीक्षण किया।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर गांव में 13 मई को मुम्बई से चलकर गांव पहुँचे दो सगे भाइयों को प्राथमिक विद्यालय दलित बस्ती सदरपुर में प्रधानप्रतिनिधि चंद्रप्रकाश उर्फ रोहित सिंह ने क्वारेन्टीन कराया था 17 मई को भेजे गए सैम्पल में दोनों सगे भाइयों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। राजस्व व प्रशाशनिक अधिकारियों ने सदरपुर गांव पहुचकर गांव को सील कर कंटेटमेंट घोषित कर दिया गया था और वैरिकेडिंग पर पुलिस को तैनात कर दिया गया था,तथा पूरे गांव को फायर बिग्रेड की वाहन ने पहुच कर सैनिटाइज किया था, कोरोना की पुष्टि होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की गठित टीम भी गांव में चौकसी बढ़ाकर सर्वे करने में जुट गयी है। बुधवार को जयसिंहपुर उपजिलाधिकारी रामअवतार व जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी दलवीर सिंह के साथ जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह कंटेटमेंट जोन व सील किये गए गांव सदरपुर पहुचकर निरीक्षण किया, तथा इस दौरान एसडीएम ने गांव के लोगों को शारीरिक दूरियां बनाकर रहने व गांव में ठेले द्वारा विक्री हो रही साक- सब्जियों की जानकारी लेते हुए सभी को फेस कवर लगाने का बात बताया, वहीं बैरिकेडिंग पर तैनात पुलिस के जवानों का सीओ दलवीर सिंह ने जायजा लिया तथा गांव के बाहर जा रहे व्यक्तियों से सघनता से पूछताछ के बाद अति आवश्यक कार्य से ही बाहर जाने की अनुमति देने की बात कही।