फकुली ओपी में प्रशक्षिु महिला दारोगा से मारपीट की जांच शुरू,बयान दर्ज

चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर:फकुली ओपी में प्रशक्षिु महिला दारोगा कविता कुमारी के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना की जांच शुरू हो गई है। रेंज आईजी गणेश कुमार के नर्दिेश पर महिला थाने की थानेदार इंस्पेक्टर नीरू कुमारी और सदर ए के इंस्पेक्टर राजकिशोर सिंह ने फकुली ओपी पर प्रशक्षिु महिला दारोगा का बयान दर्ज किया।
इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। बयान के दौरान कविता कुमारी ने जांच पदाधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखा। घटना के संबंध में वैज्ञानिक व अन्य साक्ष्य भी प्रस्तुत किए। जांच पदाधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है। प्रारंभिक जांच में ड्यूटी करने को लेकर विवाद बताया गया है। हालांकि, जांच अभी जारी है। आईजी गणेश कुमार दो से तीन दिनों में जांच रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेंगे। बता दें कि प्रशक्षिु महिला दारोगा ने फकुली ओपी प्रभारी पर मारपीट व दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए राज्य महिला आयोग से शिकायत की थी। घटना 30 अगस्त को हुई थी। आयोग ने एसएसपी से इस बारे में रिपोर्ट तलब की थी।
आईजी से मिलने पहुंचीं प्रशक्षिु दारोगा:
जांच पदाधिकारियों के समक्ष बयान दर्ज कराने के बाद कविता व उनके पति मणिकृष्ण यादव तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार के कार्यालय पहुंचे। हालांकि, आईजी से मुलाकात नहीं हो सकी। बुधवार को आईजी ने समय दिया है। पति-पत्नी आईजी कार्यालय के एसपी प्रशासनिक पकंज कुमार से मिले और उन्हें पूरी घटना से अवगत कराया।
डीएसपी मुख्यालय ने दर्ज किया बयान :
आईजी से मुलाकात नहीं होने पर कविता एसएसपी कार्यालय पहुंचीं, जहां एसएसपी से मिलकर फरियाद की। उन्हें भी साक्ष्य सौंपे। इसके बाद एसएसपी के नर्दिेश पर डीएसपी मुख्यालय एसके पंजियार ने पुन: कविता का बयान दर्ज किया। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ड्यूटी को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। इसके अलावा भी अन्य बिंदुओं पर टीम जांच कर रही है। समग्र रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।