फ़ूड अधिकारी द्वारा अवैध वसूली के विरोध में व्यापारी हु ए लामबंद जिलाधिकारी महोदय को संबोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर को देकर कार्यवाही की किया मांग

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला संगठन महामंत्री रमेश अग्रहरि की अध्यक्षता में तहसील अध्यक्ष अरविंद गुप्ता के नेतृत्व मेंव्यापारियों ने उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर को जिलाधिकारी महोदय के नाम मांग पत्र सौंप कर फ़ूड अधिकारी प्रमोद कुमार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की बिरसिंहपुर के व्यापारी राजेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि फूड अधिकारी प्रमोद कुमार ने उसे कल बरोसा चौराहे पर घूस न देने पर अपमानित किया और फर्जी कार्यवाही करने के लिए धमकी दिया राजेंद्र कुमार ने जो मांग पत्र जिलाधिकारी को भेजा है उसमें लिखा है कि वह पेप्सी पेय पदार्थ का वहडिस्ट्रीब्यूटर है उसका फूड लाइसेंस व जीएसटी में पंजीयन है वह बारोसा बाजार की एक दुकान पर पेप्सी उतार रहा तो फूड अधिकारी प्रमोद कुमार वहां पर आए और उसका हाथ पकड़कर दुकान से खींच लिए और बोले कि तुम फर्जी हो यहां से भाग जाओ व्यापारी ने अपना फूड लाइसेंस जीएसटीएन नंबर दिखाया उसके बाद भी फ़ूड अधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि हमें 5000 प्रति महीने चाहिए नहीं तो तुम्हारा व्यापार करना दुश्वार कर दूंगा व्यापारी ने आरोप लगाया है कि फूड अधिकारी प्रमोद कुमार ने सार्वजनिक रूप से उसे जातिसूचक गालियां दिया और कहा कि रुपया नहीं दोगे तो असली बनिया बना दूंगा व्यापारी राजेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि फ़ूड अधिकारी कई बार उसके प्रतिष्ठान बिरसिंहपुर जाकर उससे 5000 महीना बांधने का दबाव बनाया था बीच में लॉकडाउन होने के नाते फ़ूड अधिकारी दोबारा नहीं आए थे और आज इस ढंग से उसे अपमानित किया और कहा कि यदि 5000 नहीं दोगे तो ऐसी फर्जी कार्यवाही कर दूंगा कि तुम 50,000 दोगे भी और गिड़गिड़ा ओ भी जयसिंहपुर के व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर के माध्यम से मांग पत्र भेजकर जिलाधिकारी सुल्तानपुर से कार्यवाही की मांग की है मांग पत्र देने वालों में जिला संगठन महामंत्री रमेश अग्रहरि तहसील अध्यक्ष अरविंद गुप्ता युवा अध्यक्ष विनोद मोदनवाल प्रभारी केदारनाथ मिश्र ठाकुर प्रसाद पीड़ित व्यापारी राजेंद्र कुमार उसके भाई रविंद्र कुमार रहे