
चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर: शहर के फैज कॉलोनल के लोग कई दिनों से सांप के भय से घरों से निकलने में डर रहे हैं। उनका डर उस समय और भी बढ़ गया। जब उसकी पहचान अजगर के रूप में हुई। इसकी सूचना के बाद कॉलोनी के हर घर में दहशत फैल गया। उधर, सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम अजगर को पकड़ने नहीं पहुंची है। स्थानीय मुनीर आलम ने बताया कि पूरे मोहल्ले में तीन हफ्ते से ज्यादा समय से बरसात का पानी जमा है।
सड़क पर घुटना से ऊपर पानी है। निगम की ओर से यहां लगाये गए वाटर पंप के बावजूद फायदा नहीं हो रहा है। नीय नसीम अख्तर कहते हैं कि सांप तो कई दिनों से दिख रहा था। इसके डर से लोग बहुत कम ही घर से निकल रहे थे। आज अजगर के रूप में पहचान के बाद सब घरों में बंद हो गए हैं। वहीं, डीएफओ एसके कर्ण ने बताया कि उन तक जानकारी नहीं पहुंची थी। अजगर को पकड़ने के लिए जल्द वहां टीम भेजी जाएगी।