
रिपोर्ट: मृत्युंजय कुमार
भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर, हंडालपुर, संजात गांव में रविवार को रात्रि में दर्जनों बकड़ी चोरी होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
उक्त घटना से क्षेत्र के गरीब गुरबे लोगों में हड़कंप मच गई। इस संबंध में भगवानपुर निवासी संतोष सदा की पत्नी अनिता देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताई कि रविवार को रात्रि मेरे दरवाजे पर बंधे 4 बकड़ी को किसी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। सुबह में मैं जब सो कर उठी तो अपने दरवाजे पर एक भी बकड़ी नहीं था, मैं इधर उधर बकड़ी की तलाश किया लेकिन नहीं मिला। वहीं भगवानपुर निवासी नेपाली तांती की पत्नी रेखा देवी व विपिन सदा भी आवेदन के माध्यम से थाने में बकड़ी चोरी होने की शिकायत की।
उक्त घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह भगवानपुर बाजार के पास से एक पिकअप गाड़ी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इधर प्रभारी थानाध्यक्ष अमोद कुमार सिंह ने बताया कि बकड़ी चोरी होने का आवेदन दिया गया है, पकड़ाए गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है, दोषी पाए जाने पर करवाई की जाएगी।