
चंदन कुमार
मुजफ्फरपुर: बरुराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक स्थित आईडीएफसी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) से सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने 95 हजार रुपये लूट लिये। नकाबपोश पांच अपराधियों ने पस्टिल के बल पर संचालक को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
सूचना पर पहुंची बरुराज पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। सीएसपी केंद्र के सामने एक दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला, इसके आधा पर अपराधियों की पहचान में जुट गई है। सीएसपी संचालक सुजय कुमार ने बताया कि दोपहर सवा दो बजे दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने धावा बोला। तीन अपराधी पस्टिल लहराते हुए सीएसपी के अंदर घुस गए।
पिस्टल के बल पर सीएसपी संचालक को कब्जे में लेकर काउंटर से लगभग 95 हजार रुपये लूट लिये। दो अपराधी बाइक पर बैठे हुए थे। सभी अपराधी रुमाल से चेहरे को ढके हुए थे। इस दौरान अपराधियों ने एक मोबाइल, एक लैपटॉप आदि लूट लिये। मामले में थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है साथ ही अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी जारी है।