बरुराज विधानसभा के युवा भाजपा के नेताओं ने बीजेपी के वर्चुअल रैली को लाइव देखा

रिपोर्ट: चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर: 96,बरुराज विधानसभा क्षेत्र के कथैयां मंडल अंतरगत रा. प्राथमिक विद्यालय धनौती में भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित कर युवा नेताओं ने एनडीए के सरकार की वर्चुअल रैली जो बिहार के पटना में आयोजित किया गया है । इस दौरान भाजपा के युवा कार्यकर्ता कथैयां मंडल अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार महतो,संतोष कुमार मंडल कोषाध्यक्ष कथैयां, जिला मिडिया प्रभारी श्री उपेंद्र पासवान, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री रामप्रवेश सहनी, भाजपा कार्यकर्ता श्री त्रिभुवन कुमार महतो, अंगद कुमार ।
दिलीप कुमार महतो ने कहा कि हम लोग आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्जनों युवा बैठे हैं जो भारतीय जनता पार्टी के ओर से आयोजित की गई पटना में वर्चुअल रैली लाइव कार्यक्रम देख रहा हूं कोरोना वायरस को लेकर हम लोग इस रैली में नहीं शामिल हो पाए इसलिए घर से हम इस कार्यक्रम को लाइव देखें। पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दौरान आयोजित की गई यह रैली जनताओ के हित में है।