बरौनी में पुलिस पर उपद्रवियों ने किया हमला
पुलिस ने दो हमलावरों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: अभिषेक भारती, तेघड़ा(बेगूसराय)। तेघड़ा प्रखंड के फुलवरिया-2 पंचायत वार्ड- 4 कोरोना वाइरस महामारी को लेकर सील किया हुआ है.इस स्थल पर बीते रात ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही के साथ झड़प होने पर ग्रामीणों ने सिपाही पर हमला करने वाले लोगों को खदेड़ दिया.
बताया जाता है कि तीन-चार दिन पूर्व भी इस स्थल पर जुआरियों ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही पर रात्रि में रोड़ेबाजी किया था जिसको लेकर फुलवड़िया थाना पुलिस को ग्रामीणों द्वारा 8 चिन्हित जुआरियों का नाम दिया गया था लेकिन आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसका खामियाजा फिर बीती रात लगभग 7:25 बजे सिपाहियों पर रोड़ेबाजी की गई.जिसकी पुष्टि कई ग्रामीणों ने की जबकि घटना की बात पंचायत के मुखिया नीतू चौधरी के पति अरविंद चौधरी और बरौनी नगर मंडल भाजपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने भी की घटना की बात सुनकर दौड़कर हमलावरों को खदेड़ा. मामले की बात की जानकारी मिलते ही तेघड़ा एसडीओ डा.निशांत कुमार,डीएसपी ओम प्रकाश ने भी घटनास्थल पर आकर निरीक्षण किया.
घटना की सूचना पाते ही फुलवड़िया थानाध्यक्ष सुमंत कुमार दलबल के साथ पहुंचकर दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया.पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर डीएसपी तेघड़ा ने दो हमलावरों को गिरफ्तार करने की बात बताते हुए कहा की ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों के साथ इन लोगों ने फब्तियां कसी थी जिस कारण बवाल हुआ और फुलवड़िया पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार उपद्रवी में एक का नाम मो.इम्तियाज दूसरे का नाम मो.शहजाद बताया गया.दोनों गिरफ्तार हमलावरों को जेल भेजने की तैयारी समाचार प्रेषण तक हो रही थी. उक्त स्थल पर तैनात सिपाहियों पर दो दो बार हुई हमला को लेकर आमजनों में तरह-तरह की चर्चाएं गर्म है।.पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है.