BegusaraiBhagwanpurBiharNational
Trending
बलान नदी में जल स्तर बढ़ने से मक्के की फसलें डूब कर हुई बर्बाद

रिपोर्ट: मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र स्थित बलान नदी में जल स्तर में हो रही तेजी से वृद्धि के कारण भगवानपुर, बसही, दामोदरपुर, पासोपुर, बनहारा, अतरूआ, मनोपुर में नदी किनारे लगी मक्के और पशु चारा की फसल डूब जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिससे किसानों में मायूसी छा गई है।
इससे चिंतित पासोपुर निवासी किसान किशोर शर्मा, राजीब सहनी, श्याम राय आदि ने बताया कि नदी किनारे ऊपरी हिस्से में मक्का व पशुचारा के लिए घास लगाया गया था जो लगातार नदी के बढ़ रहे जल स्तर से पशु चारा का भी संकट गहराया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि बलान नदी का तटबंध भी कई जगह क्षतिग्रस्त है। जिसे समय रहते लोगों ने प्रशासन से तटबंध दुरुस्त करवाने की मांग की है।