बल्दीराय तहसील के ग्राम पंचायत बिरधौरा में ग्राम प्रधान द्वारा किया गया गरीबों को राशन वितरण।

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर। संपूर्ण भारत देश कोरोना के प्रकोप को देखते हुए हर कोई बचाव के लिए तैयारी कर रहा है सबसे ज्यादा ग्रामीणंचलों में गरीब परिवार को राशन की कमी हो रही है इसी किल्लत और गरीबी की तथा युवाओं और समाज के सभी वर्ग की जरूरत को देखते हुए ग्राम पंचायत बिरधौरा के ग्राम प्रधान राम शंकर यादव व उनके समर्थकों द्वारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले 375 परिवारों को 3 किलो चावल 3 किलो आटा आधा किलो दाल एक पाव सरसों का तेल 2 किलो आलू 1 किलो प्याज 5 पुड़िया गरम मसाला आदि खाद्य वस्तुएं का किट बनाकर अपने ग्राम सभा बिरधौरा में वितरित किया तथा ग्राम प्रधान राम शंकर यादव ने कहा कि कोरोना वायरस संपूर्ण विश्व में एक महामारी की तरह फैल रहा है जिससे बचाव के लिए मेरे द्वारा राशन बांटा जा रहा हैं जिससे लोग इस महामारी में अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके मेरे ग्राम सभा में कोई भी परिवार भूखा नहीं रहेगा हर परिवार के घर राशन व भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार यादव अपने तमाम समर्थकों के साथ मौजूद रहे