बल्दीराय नायब तहसीलदार कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर।शनिवार को नायब तहसीलदार अमरनाथ पाल ने विकासखण्ड के न्याय पंचायत इसौली के कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर खाना के चेकउप की क्वालिटी परखी।।
कम्युनिटी किचन में सब कुछ ठीक देख प्रधान व कर्मचारियो की प्रशंशा की।
नायब तहसीलदार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग 1 मीटर की दूरी बनाए रखें लॉक डाउन का पालन करें
उन्होंने कहा कि कम्युनिटी किचन पर साफ सफाई रखें और चेक पोस्ट 2 जिलों का बॉर्डर है कोई भी संदिग्ध व्यक्त दिखाई पड़े तो जांच के उपरांत ही उसे दूसरे जिले में जाने दिया जाए।कर्मचारियो को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यहां मौजूद संबंधित कर्मचारी इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी अनावश्यक रूप से एक जिले से दूसरे जिले में प्रवेश ना करें। उनके साथ ग्राम प्रधान
प्रतिनिधि शाक़िर अब्बास भी मौजूद रहे।मौके पर प्रधान मो0 तौकीर मो0 साबिर ख़ालिद खा, एडीओ अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।