BarabankiBreaking NewsNationalUttar Pradesh
Trending
बाराबंकी जिले के पुलिस कर्मियों द्वारा किया जा रहा सराहनीय कार्य

न्यूज़ डेस्क, बाराबंकी।बाराबंकी जिले के पुलिस कर्मियों के सराहनीय कार्य आजकल चर्चित में रहते हैं वही हम आपको बता दें उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले के पुलिस कर्मियों द्वारा थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी में आज थाना इंचार्ज अशोक कुमार यादव एवं एसआई श्रीनाथ मिश्रा रामजी सिंह अरविंद यादव कांस्टेबल अशोक यादव एवं उनके सभी साथियों ने वृक्षारोपण किया।
एक वृक्ष दस पुत्र समान वहीं थाना इंचार्ज अशोक कुमार यादव ने बताया कि एक वृक्ष दस पुत्र समान होते हैं अगर हम वृक्षारोपण करते हैं तो हमें बहुत ही राहत और शांति प्रतीत होती है और जल और वन ही हम लोगों का जीवन है।
बाराबंकी से ब्यूरो चीफ राजित राम दिवाकर के साथ गौरी शंकर मिश्रा की रिपोर्ट