
मृत्युंजय कुमार
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड मुख्यालय सहित पासोपुर, दामोदरपुर, दहिया, रसलपुर, बसही व अन्न गांवों में सोमवार दोपहर को मौसम ने एक साथ करवट ली और प्रखंड क्षेत्र में करीब आधे घंटे की बारिश हुई।
बारिश से जहां गांव की सड़कें पानी से लबालब हो गई वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह से ही आसमान में बादल छाने पर उसम बढ़ी हुई थी। ऐसे में दोपहर बाद दो बजे के करीब आसमान में बादल छाने लगे और एकाएक बारिश शुरू हो गई। बारिश के बाद शाम तक मौसम सुहावना रहा।