JaisinghpurNationalSultanpurUttar Pradesh
बाल बाल बचे दूल्हा दुल्हन विदाई करा कर घर ला रहा था दूल्हा खड़ी बोलेरो,ट्रक ने मारी टक्कर

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर ।चांदा थाना क्षेत्र से अपनी पत्नी को विदा करा कर लौट रहे ।कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बेला मोहन बरूई ग्राम सभा रहनें वाले दीपक कसौधन की बोलेरो गाड़ी रास्ते पर कामतागंज बाजार के पन्ना टिकरी पास जब बोलेरो का पंचर बनवा रहे थे,तब पीछे से आ रही ट्रक तेज़ रफ़्तार ने खड़ी गाड़ी में मारी टक्कर किसी तरह बाल बाल बचे दूल्हा और दुल्हन मामूली चोट आई मौके पर पहुँची पुलिस ने सम्भाला मामला,पास के दुकान दार के सी सी टी वी में कैद हूई पूरी घटना,शान्ती व्यवस्था मौके पर कायम है।