
रिपोर्ट: मृत्युंजय कुमार
भगवानपुर (बेगूसराय) जनसंवाद मंच के जिला संयोजक सह आप के बछवाड़ा विधानसभा के प्रभारी शिवदयाल ने अपने साथियों के साथ लखनपुर पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया।
शिवदयाल ने क्षेत्र भ्रमण के बाद वयान जारी कर कहा कि लखनपुर पंचायत के सतराजेपुर एवं लखनपुर के वार्ड संख्या 5, 6 बाढ़ से काफी प्रभावित है। सतराजेपुर में लोग पानी में पिछले 10 – 12 दिनों से पानी में रहने को मजबूर हैं। इसी तरह लखनपुर ढ़ोभी के लोग भी पानी के बीच फंसे हुए हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन की तरफ से 10 – 12 दिन बीत जाने के बाद भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा नहीं करने से लोगों में निराशा एवं गुस्सा है।
शिवदयाल ने जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन से अविलंब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने साथ ही सरकार के स्तर से अविलंब राहत उपलब्ध कराने की मांग की है। शिवदयाल ने कहा कि यदि स्थानीय प्रशासन अविलंब राहत कार्य प्रारंभ नहीं करती है, तो जनसंवाद मंच 11 जुलाई को 10 बजे से 3 बजे तक कम लोगों के साथ प्रखंड मुख्यालय पर उपवास करेगी। जिसमें सामाजिक दूरी का पालन करेगी।