
वैशाली, बिदुपुर। जिला में मिले बड़े स्तर पर कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने और लॉकडाउन का पालन नही करने की शिकायत के बाद प्रशासन गुरुवार को सख्त दिखी। स्थानीय पुलिस प्रशासन फ्लैग मार्च कर माइकिंग के जरिये लॉक डाउन में लोगो को नियमो के पालन करने की उद्घोषणा करती देखी गई और बेवजह सड़को पर घूम रहे लोगो पर लाठियां भी चटकाई। बिदुपुर पुलिस फ़्लैग मार्च कर प्रखंड मुख्यालय के सामने से लेकर बिदुपुर बाजार की दर्जनों खुली दुकानों को बंद कराया एव लॉक डाउन की अवधि में घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी।
मिली जानकारी के अनुसार एक महीना के भीतर जिले में सबसे अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज रहीमापुर, पानापुर सुखानन्द, हरपुर गोपाल, अमेर सहित बिदुपुर पीएचसी में कोरोना पॉजिटिव के केस मिलने के बाद सबसे सेंसिटिव जगह बीमारी फैलने के मामले में बिदुपुर क्षेत्र की पहचान की गई है। जिला प्रशासन द्वारा बीमारी के रोकथाम के लिये छः दिन के लॉक डाउन का निर्णय लिया गया था। लेकिन संक्रमित होता देख सरकार द्वारा इस अवधि को एक पखवारा के लिए बढ़ा दिया गया।
जिसे सख्ती से पालन करने के लिए बिदुपुर पुलिस चुस्त दिखी और फ़्लैग मार्च कर जगह जगह बेवजह घूम रहे लोगो को घर मे रहने की सलाह दी। फ़्लैग मार्च में अवर निरीक्षक संजय कुमार, शिव शंकर सिंह, नीरज कुमार यादव, रामप्रवेश कुँवर, जय किशोर सिंह, बालकेश्वर राम सहित दर्जनों की तादाद में पुलिस पदाधिकारी एव पुलिस बल प्रखंड मुख्यालय से बिदुपुर बाजार होते हुए लगभग तीन किलोमीटर तक फ़्लैग मार्च किया।