
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर(वैशाली)।बिदुपुर प्रखंड में 74 वां स्वतंत्रता दिवस सादगी के साथ मनाया गया।प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं निजी कार्यालयों,सरकारी और निजी विद्यालयों,शिक्षण संस्थानों,आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत कार्यालयों पर सामाजिक दूरी के साथ राष्ट्रीय झंडारोहण किया गया।
74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिदुपुर प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख सीता देवी ने एवं बीआरसी और दलित वस्ती पर बीडीओ प्रशांत कुमार ने झंडारोहण किया। सीओ लाला प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा चकबंदी कार्यालय में, बिदुपुर पीएचसी पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय दास ने, बिदुपुर थाना पर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ सुनीता कुमारी ने, प्रखंड पशुपालन कार्यालय पर पशुपालन पदाधिकारी, मनरेगा कार्यालय पर मनरेगा पदाधिकारी रजनीश शेखर द्वारा झंडा फहराया गया।
वहीं महंथ शिवरतन दास महाविद्यालय में अध्यक्ष गिरिजा सिंह, भारद्वाज फाउंडेशन और बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एंड एजुकेशनल स्टडीज के कार्यालय पर हंसराज भारद्वाज ने झंडोत्तोलन किया। वहीं दूसरी ओर सभी पंचायतों में स्थानीय मुखिया द्वारा झंडात्तोलन किया गया।